आप खफा हो गए तो
कोई ख़ुशी न रहेगी,
आप के बिना चिरागों में
रोशनी न रहेगी,
क्या कहे
क्या गुजरेगी दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर
ज़िन्दगी न रहेगी.
angry
shayri
happy
life
death
hindi
एक तुम को हमें याद
करने की फुर्सत नहीं
एक हम को तुम्हे
भूलने की आदत नहीं
तुम्हे भुलाया भी जाए तो
कैसे सांसो के बिना
जीने की आदत जो नहीं
life
love
shayri
hindi
हम आपकी हर चीज़
से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर
ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो
कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका
इंतज़ार कर लेंगे।
life
hindi
wait
shayri
ज़िन्दगी हर पल कुछ
खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा
पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर
में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती
इत्तेफाक नहीं होती।
life
shayri
destiny
friendship
तुम दोस्त बनके
ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना
ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए
हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें
भुलाना ही भूल गये।
life
friend
shayri
friendship
Many of life's failures
are people who did not
realize how close they
were to success
when they gave up.
life
ज़िन्दगी के तूफानों का
साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की
मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी
अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक
साथ दे दोस्ती।
life
friend
shayri
heart
friendship
Happiness is a choice.
You can choose to be happy
There's going to be stress
in life, but it's your
choice whether you let
it affect you or not.
life